नए फोन की लॉन्चिंग के साथ ही iQoo Z6 5G हुआ सस्ता

गैजेट्स। iQoo Z7 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। iQoo Z7 5G में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर है और इसे दो वेरियंट में लॉन्‍च किया गया है। नए फोन की लॉन्चिंग के साथ ही iQoo Z6 5G सस्ता हो गया है। iQoo Z6 5G को पिछले वर्ष मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था और इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है।

कीमत

iQoo Z6 5G की कीमत में भारत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद iQoo Z6 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये हो गई है जो कि पहले 15,499 रुपये थी, वहीं 6 और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमतें भी क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये हो गई हैं। इसके अलावा HDFC और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। iQoo Z6 5G को कोरोमैटिक ब्लू और डायनेमो ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन

iQoo Z6 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

कैमरा

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह है, हालांकि बोकेह मोड केवल 6 जीबी व 8 जीबी रैम वाले मॉडल में ही मिलेगा। सेल्फी के लिए iQoo Z6 5G में 16 मेगापिक्सल का सैमसंग 3P9 सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

बैटरी

iQoo Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। iQoo Z6 5G के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *