दिल्ली सरकार ने कहा-दो साल में होगा कूड़े के पहाड़ों का अंत

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 22 मार्च को अपना बजट पेश किया। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए कुल 78,800 करोड़ का बजट पेश किया। दिल्ली सरकार के बजट की खासियत होती है कि हर बार वह एक थीम पर बजट पेश करते हैं। इस बार साफ-सुथरी दिल्ली के विजन को लेकर बजट पेश किया गया है।

दिल्ली सरकार ने कुल नौ स्कीम का एलान किया है, जिसमें दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों के अंत की घोषणा भी किया गया है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कूड़े के तीनों पहाड़ों के खात्मे की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि कूड़े के पहाड़ दिल्ली पर काले धब्बे जैसे हैं। इन सभी को हम अगले दो साल में खत्म कर दें। कैलाश गहलोत ने  कहा कि हम वादा करते हैं कि अगले दो साल में इन कूड़े के पहाड़ों का अंत हो जाएगा। इसके लिए हम एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे। दो साल में दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों का अंत हो जाएगा।

कैलाश गहलोत ने अपनी बात का वजन रखने के लिए कहा कि सरकार इन कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए डेडलाइन भी दे रही है। दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, 2024 मार्च तक भलस्वा लैंडफिल साइट और 2024 दिसंबर तक गाजीपुर लैंडफिल साइट का अंत कर देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इन पहाड़ों को खत्म करने की पहले ही कोशिश हुई है लेकिन हम इसे पूरा करके दिखाएंगे। अगर सच्चे मन और ईमानदारी से काम किया जाए तो कुछ भी संभव है। अपनी बात रखते हुए कैलाश गहलोत ने एक शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि  जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *