अयोध्या। इस समय देश में चैत्र नवरात्रि की धूम मची है तथा धर्म की नगरी अयोध्या के लोगो में भी भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को लेकर उत्साहित है। भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
कुछ दिनों पहले अयोध्या दौरे पर आए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी मेले को लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम योगी ने यह निर्देश दिया कि रामनवमी में किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो। जिसके बाद अयोध्या डिपो ने श्रद्धालुओं के लिए 60 बसें अतिरिक्त संचालित कर दिया है। जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। अयोध्या आने वाले सभी राम भक्त आसानी से भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में पहुंच सकें और अपने आराध्य के जन्मोत्सव में शिरकत कर सकें।
अयोध्या रोडवेज के एआरएम आदित्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि अतिरिक्त 60 बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को निर्देशित कर दिया गया है। जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। तथा श्रद्धालुओं को संपूर्ण सुविधाएं मिल सके वह अपने गंतव्य से जब निकले सकुशल अपने गंतव्य पर पहुंचे।