फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल कर सकता है सरेंडर, स्वर्ण मंदिर के पास फ्लैग मार्च

चंडीगढ़। फरार खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की खबरों के बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में तख्त दमदमा साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई।  अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह आज दमदमा साहिब में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल अमृतसर या उसके आसपास के किसी जिले में सरेंडर कर सकता है। हालांकि, इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं। कयास ये भी लग रहे हैं कि अमृतपाल सिंह दमदमा साहिब में  सरेंडर कर सकता है। अमृतसर के डीसीपी (कानून-व्यवस्था) परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि हम रूटीन चैकिंग कर रहे हैं, लेकिन अमृतपाल यहां आकर सरेंडर करना चाहे तो हम उसके लिए भी तयार हैं।

इससे पहले उग्र खालिस्तानी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पंजाब स्थित होशियापुर जिले में छिपे होने की आशंका है, यह जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस ने मंगलवार देर रात होशियारपुर और फगवाड़ा रोड को पूरी तरह सील कर दिया। होशियारपुर जिले के मनैया गांव के पास नाका लगाया गया। दरअसल, पुलिस ने लुधियाना नंबर वाली एक सफेद रंग की इनोवा को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उसमें बैठे 4 युवकों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस ने उनका पीछा किया तो युवक इनोवा लेकर मनिया गांव में घुस गए। पुलिस जब तक करीब पहुंचती चारों गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसार, चारों युवक गांव के गुरुद्वारे में अपनी इनोवा कार खड़ी करके मौके से पैदल फरार हो गए। पुलिस को शक है कि उस इनोवा में अमृतपाल और उसके साथी सवार थे।

इधर बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने अमृतपाल के वकील से पूछा कि बताओ आपका मुवक्किल किस थाने में बंद है। भगोड़े खालिस्तान समर्थक का पक्ष रख रहे वकील अदालत के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने सबूत एकत्रित करने के लिए ओैर समय मांगा। हाई कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल दे दी। आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह के वकील ने दावा किया था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पिता ने भी दावा किया था कि पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन बता नहीं रही। इस बीच पुलिस लगातार दावा करती रही है कि अमृतपाल उसकी गिरफ्त में नहीं है और हुलिया बदलकर अलग-अलग राज्यों में भागा फिर रहा है। भगोड़े खालिस्तान समर्थक की अलग-अलग वेश-भूषा में तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *