CRPF में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 1.30 लाख पदो होंगी भर्तियां

भर्ती। सीआरपीएफ में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने वाला है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने CRPF में 1.30 लाख कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। CRPF में सीधी भर्ती के द्वारा लेवल 3 के पद भरे जाएंगे। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी की जाएगी।

पदों की संख्या
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक , कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।

योग्यता मानदंड
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए। इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पदों पर होता है और वे 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड को पार कर लेते हैं, उन्हें सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स ₹21700 रुपये से 69100/- रुपये दिए जाएंगे।

अन्य जानकारी
आधिकारिक सूचना में आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को अभी साझा नहीं किया गया है। CRPF मंत्रालय द्वारा आधिकारिक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद इससे संबंधित अधिक विवरण की जांच कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *