टेक्नोलॉजी। मेटा कंपनी ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जारी किया है जिसका नाम एसएएम है, जो फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल (SAM) नाम दिया है। मेटा ने कहा कि SAM को जारी करने से प्रौद्योगिकी में और ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी।
मेटा ने कहा कि एसएएम फोटो और वीडियो के भीतर वस्तुओं की पहचान कर सकता है। इस टूल की खासियत में यह बात सामने आई है की यह उन चीजों का भी पता कर लेता है जिसका इससे कभी भी कोई लेना-देना नही रहा हो। इस नए एआई टूल से जब एक फोटो में से बिल्लियों को सेलेक्ट करने के लिए टेस्ट में बोला तो इस टूल ने सब को चुना और फिर एकदम सही रिजल्ट दिया।
SAM का उपयोग करके, वस्तुओं को उन पर क्लिक करके या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर उसके बारे में पढ़ा जा सकता है। मेटा पहले से ही आंतरिक रूप से एसएएम जैसी तकनीक का उपयोग फोटो टैग करने, निषिद्ध सामग्री को मॉडरेट करने और यह निर्धारित करने के लिए करता है। वहीं अब इसका इस्तेमाल बड़े रूप में किया जा सकेगा।
नया टूल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से वे किसी भी फोटो या वीडियो के अंदर से कोई पार्ट सीधे खोज सकते हैं। वहीं एसएएम मॉडल और डाटासेट एक गैर-वाणिज्यिक लाइसेंस के तहत डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह एक प्रोटोटाइप के साथ अपनी छवियों को अपलोड करने वाले उपयोगकर्ताओं को इसे केवल शोध उद्देश्यों के लिए उपयोग करने के लिए सहमत होना चाहिए।
पापूलर चैटजीपीटी एआई के रिलीज के बाद हाल के महीनों में एआई राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर में काफी आगे आ गया है। चैट जीपीटी ने महज एक हफ्ते में एक मिलियन का ट्रैफिक हासिल कर दुनिया भर में सनसनी मचा दी थी। अब ये टूल दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसी को देखकर कई अन्य कंपनियां भी अपने चैटबॉट और AI पर काम कर रही हैं।