दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में दपंति की गला रेतकर हत्या

दिल्ली।  दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सीनियर सिटीजन दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। दंपत्ति पिछले 38 साल से गोकुलपुरी इलाके के जी-ब्लॉक की गली-13/6 में मकान-245 में रहता था। हांलाकि, हत्यारों के बारे में पता नहीं चला है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। पुलिस को सोमवार सुबह मामले की जानकारी मिली थी। बुजुर्ग शख्स सरकारी स्कूल से बतौर वाइस प्रिंसिपल रिटायर हुए थे। वह पत्नी के साथ रहते थे. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

 

पुलिस के अनुसार, मृतकों की राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी का नाम वीणा देवी(78) रूप में हुई है।  हत्यारों ने बुजुर्ग राधे श्याम वर्मा का गला काटा और पत्नी वीणा देवी का गले रेतने के अलावा, सिर पर धारदार हथियार से वार किया। दोनों के शव घर में ही ग्राउंड फ्लोर में स्थित बेडरूम से बरामद हुए हैं। मकान में ग्राउंड फ्लोर और पहला फ्लोर राधे श्याम वर्मा का ही है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लूटपाट की वजह से हत्या का मामला लग रहा है। क्योंकि जांच के दौरान घर में काफी तोड़फोड़ और जबरदस्ती प्रवेश जैसे सबूत मिले हैं।

लाखों रुपये और ज्वेलरी गायब

दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामले में काफी तत्परता दिखाते हुए दंपति के परिजनों से संपर्क साधा गया। उनके बेटे रवि वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया गया। रवि वर्मा भी पेशे से शिक्षक हैं और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में ही मुस्तफाबाद इलाके में गेस्ट टीचर हैं। हालांकि, वह पिछले कुछ समय से कपड़ों से संबंधित काम और दुकान चला रहे थे। परिजनों से पूछताछ के अनुसार पता चला कि  घर के अंदर से करीब 4.50 लाख रुपये की नगदी सहित काफी ज्वेलरी गायब है।

कुछ समय पहले ही बुजुर्ग ने अपने घर का एक हिस्सा बेचने के लिए एक शख्स से एडवांस के तौर पर करीब साढ़े पांच लाख रुपये एडवांस लिए थे। जो उनके घर से गायब मिले हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे रवि अपने पिता के घर भी आया था। इसके साथ ही उस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में पुलिस की टीम जुट गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *