शानदार फीचर्स के साथ Vivo X Fold 2 और X Flip लॉन्च

गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने एक साथ अपने दो नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन को तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है। Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच E6 एमोलेड LTPO इनर डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलता है। Fold 2 में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और एक्स फ्लिप में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में…

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip की कीमत

दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। Vivo X Fold 2 को शेडो ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 12GB RAM + 256GB की कीमत 8,999 चीनी युआन (करीब 1,07,500 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेट वेरियंट की कीमत 9,999 चीनी युआन (करीब 1,19,400 रुपये) है।

वीवो एक्स फ्लिप का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 5,999 चीनी युआन (लगभग 71,600 रुपये) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 चीनी युआन (लगभग 80,000 रुपये) है। एक्स फ्लिप डायमंड ब्लैक, पर्पल और सिल्क गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। हालांकि, कंपनी ने फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

Vivo X Fold 2 की स्पेसिफिकेशन

Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच E6 एमोलेड LTPO इनर डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ रिजॉल्यूशन 2,160 x 1,916 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। वहीं फोन में बाहर की तरफ 6.53 इंच का एमोलेड पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,520 × 1,080 पिक्सल, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह आउटर डिस्प्ले SCHOTT UTG ग्लास कवर के साथ आता है।

फोन में ओरिजिनओएस 3 के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है। वीवो एक्स फोल्ड 2 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

नए वीवो फोल्ड कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMCX866 प्राइमरी और Zeiss T लेंस कोटिंग सपोर्ट मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ इन-हाउस इमेजिंग चिप V2 का भी सपोर्ट मिलता है।

Vivo X Fold 2 में 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी पैक की गई है। सिक्योरिटी के लिए अंदर और बाहर दोनों डिस्प्ले पैनल 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं। फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, 5जी एसए/एनएसए, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3 एलई, जीपीएस और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है।

Vivo X Flip की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.74 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो (2,520 × 1,080) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में सेकेंडरी डिस्प्ले 3 इंच का एमोलेड पैनल है। इसके साथ 682 x 422 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 512GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS 3 मिलता है।

वीवो एक्स फ्लिप के डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इनर डिस्प्ले पैनल में दिया गया है। वीवो एक्स फ्लिप में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी पैक की गई है। फोन 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3, एलई और जीपीएस कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है और इसके साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *