अक्षय तृ‍तीया पर अपनों का भेजें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

धर्म। इस वर्ष 22 अप्रैल अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन को पूरे साल का सबसे शुभ दिन कहा जाता है। माना जाता है कि इस दिन हर तरह के मांगलिक कार्य किए जाते हैं, वह भी बिना शुभ मुहूर्त देखे। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है। आप कोई शुभ कार्य, शादी-ब्याह, मकान, वाहन, सोना-चांदी आदि की खरीदारी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस विशेष दिन पर धन की देवी मां लक्ष्मी और कुबेर की पूजा-आराधना की जाती है। अक्षय का अर्थ कभी ना खत्म होने वाला होता है। यह त्योहार जीवन में सौभाग्य लाने का प्रतीक है।

अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यदि आप भी इस त्योहार पर मां लक्ष्मी की पूजा बेहद हर्षोल्लास के साथ करते हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बधाई संदेश भेजकर उन्हें इस खास मौके की ढेरों शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मैसेजेज। आप चाहें तो यहां से इन संदेशों को रिश्तेदारों, दोस्तों, प्रियजनों को व्हॉट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भेज सकते हैं। तो आइए इन संदेशो को जानते है।

आपका कारोबार बढ़ता जाए इसी तरह दिन ब दिन
सदा बना रहे परिवार में प्यार, अपनापन और स्नेह
यूं ही बरसती रहे सदा आप पर धन की बौछार
कुछ ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपके घर में लक्ष्मी जी का वास हो
घर में सदा धन की बरसात हो
संकटों का नाश हो और शांति का वास हो.
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

आपकी कदम चूमती रहे कामयाबी
खुशियां घूमती रहे घर के आसपास
धन की हो भरमार, मिले अपनों का आपको प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार।
Happy Akshaya Tritiya 2023

मां लक्ष्मी बैठकर आई हैं सोने, चांदी की पालकी में
देने आपके परिवार को ढेर सारा आशीर्वाद।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं!

मां लक्ष्मी का नूर आप पर सदा बरसे
हर कोई आपसे रुपये पैसे लेने के लिए तरसे
लक्ष्मी जी दें इतना धन की आपकी खुशियों में
होने लगे तेजी से इजाफा।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

आपके घर में सदा धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का भी हमेशा घर में वास हो
हर तरह का डर और संकटों का नाश हो
सदा आपके घर परिवार में शांति का वास हो।
हैप्पी अक्षय तृतीया 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *