नई दिल्ली। आज बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि वह महिला पहलवानों के धरना प्रदर्शन मामले में आज एफआईआर दर्ज करेंगे। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी है। महिला पहलवान ब्रज भूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रही हैं और इसी मांग को लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस आज एफआईआर दर्ज करेगी। उन्होने सुप्रीम कोर्ट में कहा, हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है, हम इसे आज दर्ज करेंगे और कुछ नहीं बचता। पहलवानों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा: हम दो आधारों पर चिंतित हैं- नंबर एक, सुरक्षा और संरक्षा। जबकि दूसरा, आरोपी के खिलाफ 40 मामले दर्ज हैं। मैं आपको सूची दूंगा।
बता दें कि बीते कई दिनों से धरने पर बैठीं महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में मांग की गई थी कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। पहलवानों ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था।