नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित बैंक फ्रॉड मामले में जेट एयरवेज के दफ्तर और संस्थापक के घर छापेमारी की गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केनरा बैंक से जुड़े एक कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज के पुराने कार्यालयों और इसके संस्थापक नरेश गोयल के आवास पर छापा मारा। सीबीआई ने गोयल और अन्य के खिलाफ बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर भी छापेमारी की।
सीबीआई ने कहा कि जेट एयरवेज, गोयल और एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के परिसरों सहित दिल्ली और मुंबई में लगभग सात स्थानों पर तलाशी चल रही है। कभी भारत की सबसे बड़ी निजी विमानन कंपनी रही जेट एयरवेज ने अप्रैल 2019 में नकदी की भारी कमी और बढ़ते कर्ज के कारण अपना परिचालन निलंबित कर दिया था। लंबी दिवालिया प्रक्रिया के बाद जून 2021 में जालान-कलरॉक के कंसोर्टियम ने एयरलाइन का अधिग्रहण किया था। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी का संबंध नए मालिकों या जेट एयरवेज की चल रही पुनरुद्धार प्रक्रिया से नहीं है।