बेंगलुरु। आज कर्नाटक को नई सरकार मिलने जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया आज कर्नाटक के नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। आपको बता दें कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सीएम और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में बताया कि आज कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है। सीएम व डिप्टी सीएम समेत आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। जिनमें जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकिहोली, प्रियांक खरगे, रामालिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।