28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्‍ली। 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा नए त्रिकोणिय संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा। जिसकी जानकारी ओम बिड़ला है। पहले बताया जा रहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन 26 मई को हो सकता है। इसके पीछे एक खास वजह भी है।

आपको बता दे कि नए संसद को बनाने में करीब 970 करोड़ रुपए खर्च किया गया हैं। त्रिकोणीय संसद भवन के निर्माण की शुरुआत साल 2021 के जनवरी में हुआ था। हालांकि 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास किया था। नए संसद भवन में भारतीय कला और परंपराओं की झलकियां देखने को मिलेंगी। वर्तमान संसद भवन में लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 माननीय सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। जबकि इस नए संसद भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, खाने का सेक्शन और पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। इसके अलावा भी अन्‍य कई पुख्‍ता इंतजाम किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *