गुनाया में आग का कहर, 19 बच्चों की मौत, कई झुलसे

विदेश।  जॉर्जटाउन के गुयाना में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिससे 19 बच्‍चों की सासें थम गई। बता दें कि गुनाया के एक बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लग गई। जिससे 19 विद्यार्थियों की जान चली गई जबकि कई अन्य झुलस  गए हैं। मृतकों में ज्यादातर लड़कियां हैं। इस घटना की जानकारी प्राधिकारियों ने दी। वहीं राष्ट्रपति इरफान अली ने कहा, ‘यह भयानक घटना है, यह दुखद है, यह दर्दनाक है।’ उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के उपचार के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

सरकार ने एक बयान में बताया कि राजधानी जॉर्जटाउन से करीब 320 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिमी सीमावर्ती शहर महदिया में एक माध्यमिक स्कूल के छात्रावास इमारत में देर रात करीब 10:50 पर आग लगी। हांलाकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।

वहीं जॉर्जटाउन हॉस्पिटल के डॉ. विकिता नंदन ने बताया कि हताहतों में लगभग सभी लड़कियां हैं। वही एक पांच साल का लड़का भी है। अधिकारियों ने शुरुआत में बताया था कि 20 विद्यार्थियों की मौत हुई है लेकिन बाद में उन्होंने 19 लोगों के मारे जाने की सूचना दी और कई अन्य घायल हैं।

गुयाना की दमकल सेवा ने एक बयान में कहा कि ‘जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो इमारत पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।’ विभाग ने बताया कि 14 विद्यार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच अन्य की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों की हालत गंभीर है तथा चार काफी झुलस गए हैं। छह छात्रों को इलाज के लिए विमान से जॉर्जटाउन ले जाया गया है जबकि पांच अन्य का महदिया में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि 10 अन्य चिकित्सकों की निगरानी में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गेराल्ड गोविया ने बताया कि स्कूल में ज्यादातर 12 से 18 साल की उम्र के स्वदेशी मूल के बच्चे पढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *