Ghazipur : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के वो अजातशत्रु हैं जिन्होंने चुनौतियों से कभी भी हारना नहीं सीखा. तमाम विपरीत परिस्थितियों व अमेरिका के भारी दबाव के बाद भी उन्होंने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण कर बता दिया था कि भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं है. यह बातें नगर के गंगा बहुउद्देशीय सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद जगदंबिका पाल ने कही. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अभी चंद रोज पहले ही लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है. आज भारत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है. आज भारत जापान जैसे विकसित देश को पछाड़ कर विश्व की चौथी आर्थिकी बन गई है. कहा कि बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सौजन्य से जो कार्यक्रम हुआ है इसे देखकर कह सकता हूं कि यह अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मेलन है. दयाशंकर सिंह की इच्छा शक्ति ही है कि जो विकास कार्य प्रदेश के किसी जनपदों में नहीं हो रहा वो बलिया में हो रहा है. मेडिकल कालेज, स्पोर्ट्स कालेज, हाइवे, सीवरेज, ट्रीटमेंट प्लांट आदि बहुत सारे कार्य यहां हो रहे हैं तो तो ये दयाशंकर सिंह का संकल्प ही है. विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष मऊ दुर्ग विजय राय ने कहा कि बलिया का सौभाग्य है कि उन्हें दयाशंकर सिंह जैसा जनप्रतिनिधि मिला है. जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की राष्ट्र प्रथम की भावना हम सभी को सदैव प्रेरणा देती रहेगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी के आदर्श, व्यक्तित्व एवं राष्ट्र–प्रथम की भावना हम सभी को सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे. उन्होने कहा कि बलिया के विकास के लिए जो भी संकल्प लिया गया है उसे निश्चित पूरा किया जाएगा. बलिया विकास के मामले में किसी मामले में पीछे नहीं रहेगा यदि चुनाव के पूर्व किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया तो दावे के साथ कह रहा कि फिर अगले चुनाव में आपके बीच नहीं आऊंगा. इस अवसर पर अतिथियों, पदाधिकारियों के साथ ही कार्यक्रम में आए सभी लोगों को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसकी मुख्य अतिथि ने पुरजोर प्रशंसा की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, भाजपा नेता वीरेन्द्र पाठक आदि मौजूद रहे.