J&K: तीन संदिग्ध गिरफ्तार, मादक पदार्थो के तस्करी करने का प्रयास विफल

J&K News:  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जवानों ने मादक पदार्थो की तस्‍करी करने के प्रयास को विफल कर दिया है। बता दें कि पुछं जिले के एलओसी के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास जवानों ने हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा प्रयास विफल कर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई।

उन्होंने कहा कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में तड़के गोलीबारी में सेना का एक जवान और गिरफ्तार आरोपियों में से एक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियों का एहसास होने पर उन लोगों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो गई।

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद तुरंत घेरा पूरे इलाके में की गई। और इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक घायल है। बता दें कि एनके पास से मादक पदार्थ की खमप बरामद हंई है। वहीं इस गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हो गया। वहीं, अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करमारा गांव के मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के तौर पर की है। जिसमें मोहम्मद फारूक के पैर में गोली लगी है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक एके राइफल, दो पिस्तौल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा एक आईईडी और संदिग्ध हेरोइन के 20 पैकेट मिले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *