Job Fair Varanasi: योगी सरकार का सपना हो रहा साकार, 35 कंपनियां देंगी रोजगार

Varanasi News:  सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संकल्प को सिद्ध करते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर लगातार प्रदान कर रहे हैं। वाराणसी में एक हफ्ते के अंदर दूसरा वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। वाराणसी के बड़ागांव विकास खंड में 31 मई को होने वाले रोजगार मेले में देश की नामी गिरामी 35 कंपनियां भाग ले लेंगी। एलएंडटी, बैंकिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी समेत अन्य कम्पनियां रोजगार देंगी। रोजगार मेले में दिव्यांगजनों को नौकरी देने में कुछ कंपनिया ख़ास तरजीह देंगी।

आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाना तथा हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के संकल्प पत्र में युवाओं को रोजगार पर विशेष बल दिया गया है, जिसे अब धरातल पर सूबे की सरकार उतार रही है। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि बाबतपुर के विकासखंड-बड़ागांव में जेएस निजी आईटीआई खरावन में 31 मई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों समेत देश की बड़ी कंपनिया युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही हैं।

मेला प्रभारी ने बताया कि वृहद रोजगार मेला में 35 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसमें एलएंडटी, विप्रो इलेक्ट्रॉनिक सर्विस, न्यू एक्वावा आरओ सिस्टम, जेपी मैनेजमेंट, हौंडा ऑटो मैनेजमेंट सर्विसेस, जीवीएस, मैनकाइंड हेल्थ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक स्विगी, वाराणसी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वाराणसी, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, वाराणसी, एच आर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, कॉरपोरेट सिक्योरिटी एंड इंटेजलेंट सर्विसेज, वाराणसी,  इरा स्टार्टअप  प्राइवेट लिमिटेड, वाराणसी, गीगा कॉरपोसोल, अहमदाबाद, एडीएम  फाउंडेशन प्रमुख है। रोजगार मेला में  18 से 40 वर्ष तथा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *