RAW: केद्रींय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, रॉ के नए चीफ बनेगें IPS ऑफिसर रवि सिन्हा

India Top Intelligence Agency:  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को देश की खूफिया एजेंसी रॉ का नया चीफ नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि रवि सिन्हा, सामंत कुमार गोयल की जगह लेंगे, जिनका रॉ चीफ का कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है। वहीं, रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल के लिए होगा।

आखिर क्‍या है रॉ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 1968 तक आईबी ही भारत के आंतरिक और बाहरी खुफिया ऑपरेशन करती थी, लेकिन 1962 और 1965 के युद्ध में भारत की खुफिया एजेंसी के असफल होने पर सरकार ने बाहरी खुफिया ऑपरेशनों के लिए 1968 में अलग से ‘रॉ’ नाम की खुफिया एजेंसी बनाई थी।

क्‍या है रॉ का काम

बता दें कि रॉ का काम भारत के पड़ोसी देशों की गतिविधियों पर नजर रखना है। मुख्य रूप से पाकिस्तान और चीन की गतिविधियों पर नजर रखना। बताते चले कि बांग्लादेश के गठन में भी रॉ ने ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रॉ भारत का अनुसंधान और विश्लेषण विंग (RAW – Research and Analysis Wing) है और बाहरी खुफिया एजेंसी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *