Goods train Accident: आपस में टकराईं दो मालगाड़ी, 8 डिब्बे बेपटरी, 14 ट्रेनें रद्द

West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के पास ट्रेन हादसा हो गया। रविवार तड़के दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कई डिब्बे बेपटरी हो गए। ये घटना ओंडा स्टेशन पर हुई।  मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 4 बजे बांकुरा के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया गया कि एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मालगाड़ियों के 8 डिब्बे बेपटरी हो गए। ये घटना ओंडा स्टेशन की बताई जा रही है। हादसे में कोई हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।

इस घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ओंडाग्राम स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस ट्रेन (बीआरएन) की शंटिंग चल रही थी। मालगाड़ी (बीसीएन) लाल सिग्नल से आगे निकल गई और रुकी नहीं और बीआरएन मेंटेनेंस ट्रेन से टकराकर पटरी से उतर गई। करीब 4.05 बजे हुई घटना में 8 वैगन पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रैफिक की बहाली का काम चल रहा है।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि आज एडीआरए डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 3 का रूट बदला गया और 2 को कम समय के लिए निलंबित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *