Prayagraj: CM योगी ने PM आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी, 768 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

CM Yogi in prayagraj: मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज प्रयागराज जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अतीक अहमद के कब्जे से मुक्‍त कराई गई जमीन पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भयमुक्‍त यूपी का संदेश भी दिया। इस दौरान डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व मंत्री नंदगोपाल नंदी भी मौजूद रहे।

सीएम योगी के आगमन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्‍जे से मुक्‍त कराई गई लगभग 1731 वर्ग मीटर भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पीएम आवास का दुर्बल आय वर्ग हेतु निर्मित 76 आवासों का चाबी वितरण के साथ 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर औपचारिक रूप से लाभार्थियों को चाबी सौंपी। इस हाउसिंग स्कीम के निर्माण में 5.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। दो कमरे के फ्लैट की लागत 7.5 लाख आई है। लाभार्थियों को मात्र 3.5 लाख रुपये आसान किस्तों में देने हैं। शेष धनराशि भारत सरकार व पीडीए डेढ़-डेढ़ लाख तो प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये का अनुदान दिया है।

बता दें कि लूकरगंज में बने लगभग 1731 वर्ग मीटर जमीन माफिया अतीक अहमद के कब्जे में थी। शिकायत होने पर जांच हुई तो सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया। जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि इस जमीन पर गरीबों का घर बनेगा। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री खुद गरीबों के घर की आधारशिला रखने आए। तेजी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया और अब इस जमीन पर चार-चार मंजिल के दो ब्लाक बनकर तैयार हैं जिसमें 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इसके लिए लाटरी निकाली जा चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *