Sports: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज (8 जुलाई) को 51 साल के हो गए। वह टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं। सौरव गांगुली को दादा के नाम से भी जाना जाता है। गांगुली ने भारत के लिए 400 से भी ज्यादा मैच खेले हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है। उनकी कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई। गांगुली को माता-पिता ‘महाराज’ कहते थे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जैफ्री बॉयकॉट ने उन्हें ‘प्रिस ऑफ कोलकाता’ कहा था। उनके ये नाम काफी मशहूर हुए।
इस मौके पर पढ़िए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से–
सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता काफी अमीर हुआ करते थे। इस वजह से उनका बचपन काफी शानदार तरीके से बीता। सौरव जब 10वीं में ,थे तो उनका रुझान स्पोर्ट्स की तरफ बहुत ज्यादा था। लेकिन उनकी मां निरुपमा नहीं चाहती थी कि खेल उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा बने। इसलिए उन्होंने इसके लिए ज्यादा सपोर्ट नहीं किया।
गांगुली के भाई स्नेहशीश बंगाल क्रिकेट टीम के लिए खेला करते थे और उन्हें पता था कि गांगुली का मन खेल में काफी लगता है। जब सौरव 10वीं में थे तो उनके भाई ने उन्हें छुट्टियों के दिनों में समर कैंप ज्वाइन कराई थी। जहां उन्होंने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने अपने घर पर भी पिच बनवाई और प्रैक्टिस में लग गए।
सौरव गांगुली का टी शर्ट उतारना हर किसी को याद है। साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में बेहतरीन जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने 326 रनों के लक्ष्य को चेज किया था। इसी जीत के बाद सौरव ने अपनी टी शर्ट उतार कर हवा में लहराई थी।
सौरव गांगुली ने अपना डेब्यू साल 1992 में वनडे मैच से किया था। उन्होंने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जिसमें वह सिर्फ 3 रन बना सके थे। गांगुली के लिए सबसे यादगार पल टेस्ट डेब्यू था। जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 131 रन ठोके थे। अपनी पारी में उन्होंने कुल 20 चौके जड़े थे।
गांगुली की कप्तानी में तैयार हुए ये खिलाड़ी
अपनी कप्तानी के दौरान गांगुली ने कई युवा प्रतिभाओं को तैयार किया और उन्हें मौके दिए। भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हुए, जो आगे चलकर महान क्रिकेटर बने।