Delhi-NCR Weather: बारिश को लेकर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, 40 साल बाद हुई रिकॉर्ड बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है। शनिवार से शुरू हुई मानसूनी  बारिश का दौर आज भी जारी है। यह बारिश जनजीवन पर सितम ढ़ाए हुए है। बारिश के चलते दिल्‍ली और आसपास के तमाम इलाकों में जलभराव से हाल बेहाल है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बेहद भीषण बारिश’ दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बतया कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आज तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 10 डिग्री कम है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बीते 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है। दिल्‍ली में जुलाई में 40 साल बाद रिकॉर्ड बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर NCR में अगले कुछ समय तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक क्षेत्र में बारिश की आशंका जताई है।

बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित 
मानसून की भारी बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, सड़को, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्‍न हो गया। इस कारण जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की फोटो और वीडियोज वायरल हो रहे है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *