Srinagar news: जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकी साजिश के मामले में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर घाटी में पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। आपको बता दें कि एनआईए की इस मामले में 15 दिनों के भीतर यह दूसरी छापेमारी है। इससे पहले जांच एजेंसी ने 11 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने पहले कश्मीर घाटी के तीन जिले अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा आदि के इलाको में छापे मारी की। जिसके दौरान जांच एजेसी ने बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक डेटा वाले कई डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया था। आपको बता दें कि एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए जम्मू-कश्मीर आतंकी साजिश का मामले में पिछले साल 21 जून को दर्ज किया था।
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की नई शाखाओं के खिलाफ छापेमारी अभी भी जारी है। प्रतिबंधित कश्मीरी आतंकवादी संगठनों की नवगठित शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े हाइब्रिड आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के आवासीय परिसर में जांच की गई है।
इसके अलावा भी इन संगठनों से सहानुभूति रखने वालों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर भी छापे मारे गए हैं। इन सभी कैडरों और कार्यकर्ताओं की जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ से संबंधित गतिविधियों के लिए जांच की जा रही है।