UP NEET UG 2023: जारी हुआ यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल, 25 जुलाई से होगा रजिस्ट्रेशन

UP NEET UG 2023: यूपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। योग्‍य और इच्‍छुक उम्मीदवार जो काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो डीजीएमई की आधिकारिक साइट dgme.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्‍मीदवार 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसी बीच 25 जुलाई से 28 जुलाई तक सुरक्षा निधि जमा करनी होगी।

बता दें कि ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन 25 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मेरिट लिस्ट 29 जुलाई, 2023 को जारी की जाएगी और ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 31 जुलाई से 3 अगस्त, 2023 तक आयोजित की जाएगी। परिणामों का आवंटन 3 अगस्त या 4 अगस्त, 2023 को उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 5 अगस्त से 8 अगस्त, 2023 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप

सबसे पहले डीजीएमई की आधिकारिक साइट up.gov.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर उपलब्ध यूपी नीट यूजी 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।

एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *