UP: CM योगी ने दी बिजनौर को 435 करोड़ की सौगात, कहा- यहीं से फूटेगी संस्कृत और संस्कृति की धारा

Cm yogi adityanath: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिजनौर दौरे पर है। वहां पहुंचकर सीएम योगी पहले नदी किनारे कल्प वृक्ष पौधा लगाया। इसके बाद उन्‍होंने विदुर कुटी में राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज की भूमि का शिलान्यास कर 435 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजनौर में विदुर कुटी से ही गंगा की धारा होकर गुजरेगी।  बिजनौर से ही संस्कृत और संस्कृति की धारा फूटेगी। यहां का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। भगवान कृष्ण भी यहां आए थे और उन्होंने यहां पर सरसों का साग खाया था।

आपको बता दें कि सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर विदुर कुटी मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है। सड़क के दोनों और पेड़ में फुलवारी लगाई गई है। वहीं, जनसभा के पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बिजनौर चांदपुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सुबह से ही बंद है, जबकि छोटे वाहनों को सीएम योगी के आने से दो घंटे पहले रोक दिया गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *