Twitter CEO: ट्विटर की उड़ी चिड़िया, मस्क ने लोगो बदलकर किया ‘X’

 twitter ceo Linda Yaccarino: एलन मस्क ने ट्विटर के लोगो में दिखने वाली चिड़िया को बदल कर X  कर दिया है। आपको बता दें कि ट्विटर के इस नए लागो का बैकग्राउड़ ब्‍लैक कलर का है जिसपर डॉटेड लाइन से लिखा हुआ X दिखाई दे रहा है। मस्क ने कल ही कहा था कि वह ट्विटर का लोगो बदलने जा रहा है। उन्होंने ट्विटर के हेडक्वॉर्टर पर नए लोगो की प्रोजेक्टेड तस्वीर वाली फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है। वहीं, कंपनी की नई सीईओ लिंडा यासिरानो ने नए लोगो और बदलाव को X-फैक्टर बताया है।

कम्‍यूनिकेशन का बदलेगा तरीका

सीईओ लिंडा ने टि्वटर पर कई पोस्ट डालते हुए लिखा- यह बिजनेस और जिंदगी में बहुत ही दुर्लभ चीज है, जब आपको एक और बड़ा प्रभाव डालने के लिए दूसरा चांस मिल रहा हो। टि्वटर इसी तरह का एक प्रभावी बदलाव कर रहा है, जो हमारे कम्युरनिकेट करने के तरीके को बदल देगा। अब एक्सक (X) ग्‍लोबल टाउन में पूरी तरह बदलाव करने के लिए तैयार है।

 

X होगा बातचीत करने का नया भविष्‍य

उन्‍होंने बताया कि X ही बातचीत का नया भविष्य होगा। यह प्लेटफॉर्म ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट-बैंकिंग जैसे काम का भी केंद्र बनेगा। इतना ही हमारा प्लेटफॉर्म ग्लोबल मार्केटप्लेट बनेगा, जहां आइडियाज के अलावा सामान, सर्विस और अवसरों को एक-दूसरे के साथ शेयर किया जा सकेगा। AI और X से लैस यह प्लेनटफॉर्म अब सभी तरीकों से हमें जोड़ने का काम करेगा, जो हमने अभी सोचना ही शुरू किया है।

 

8 महिनों से चल रही थी तैयारी

टि्वटर की नए सीईओ ने कहा कि वर्षों से फैंस और आलोचक इस सोशल मीडिया प्ले्टफॉर्म को ज्यादा बड़ा और तेज बनाने के साथ उनकी क्षमताओं को पूरा करने वाला बनते हुए देखना चाहते हैं। X इस सारे काम को और ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकता है। हम X पर 8 महीने से तैयारी कर रहे थे और इस फीचर को लांच करने से पहले इसे पूरी तरह आकार देने पर काम कर रहे थे। इस बदलाव की कोई लिमिट नहीं है। X ही वह प्लेटफॉर्म है जो इसे डिलीवर कर सकता है और सबकुछ बदल सकता है। मैं अपनी टीम के साथ आगे काम करने को लेकर उत्सुक हूं। इसके साथ ही अपने हर पार्टनर के साथ X को दुनिया में लाने के लिए उत्साहित हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *