Mizoram news updates: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें सड़क पर घुमाने की घटना के बाद से हालात और तनावपूर्ण होते जा रहे है। ऐसे में ही मिजोरम के नागरिक समाज समूहों ने भी मंगलवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बरता और केंद्र की कथित निष्क्रियता को लेकर आइजोल में भारी विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि यह विरोध प्रदर्शन सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के जरिए आया है।
बताया जा रहा है कि सेंट्रल यंग मिज़ो एसोसिएशन (सीवाईएमए) के नेता प्रोफेसर लालनंटलुआंगा ने कहा कि वे मणिपुर में ज़ो जातीय लोगों पर हुए अत्याचारों की निंदा करने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए सड़कों पर उतरे। मणिपुर में कुकी मिज़ोस के साथ घनिष्ठ जातीय संबंध साझा करते हैं, जिससे यह मुद्दा मिज़ोरम में नागरिक समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।