Assam: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को असम के कोकराझार में डूरंड-कप 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सुना था कि भारत का पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र फुटबॉल के प्रति अपने उत्साह के लिए जाना जाता है… डूरंड कप को लेकर मैं सभी के बीच जो उत्साह देख रहा हूं, उसने मुझे भरोसा दिलाया है कि पूर्वोत्तर के लोगों के दिलों तक पहुंचने का रास्ता फुटबॉल के माध्यम से है। फुटबॉल के लिए यह जुनून भारत में बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है।
उन्होंने आगे कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि एक भावना है। 1970 के दशक में नाइजीरिया में गृह युद्ध छिड़ा। उस युद्ध में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, और माहौल बेहद तनावपूर्ण था। लेकिन जब ब्राजील के खिलाड़ी पेले वहां एक दोस्ताना मैच खेलने पहुंचे तो कहा जाता है कि 48 घंटे तक देश में शांति रही। जरा कल्पना कीजिए कि फुटबॉल ने चमत्कारी तरीके से स्थिति को कैसे सामान्य किया। इसका मतलब केवल यह है कि फुटबॉल शांति का खेल है और जो लोगों को एकजुट करता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि खेल हो या समाज या राष्ट्र, इसमें नियम बहुत जरूरी हैं और इन्हें बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक सच्चा खिलाड़ी और एक सच्चा नागरिक वह है जो खेल और समाज के नियमों के अनुसार अपना कर्तव्य निभाता है।