Delhi-NCR Weather : बीते कुछ दिनों दिल्ली वालों के उपर भीषण गर्मी की कहर बरप रहा था, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार मौसम मेहरबान बना हुआ है। जिससे दिल्ली के तापमान कुछ राहत देखने को मिली है। दिल्ली–एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार की देर रात भी जमकर बारिश हुई। इसके साथ ही रविवार को यानी आज बिजली चमकने और साथ ही हल्की हवाओं के बीच हो रही तेज बारिश होने की आंशका जताई जा रही है।
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस कारण से तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की आंशका है। आईएमडी के मुताबिक, सात व आठ अगस्त को बादल छाए रहेंगे। वहीं 9 व 10 अगस्त को भी हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीस मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। जिससे तापमान 33-35 डिग्री के बीच बना रहेगा। जबकि अगस्त के मध्य से बारिश का दौर हल्का होना शुरू हो जाएगा।