Parliament: लोकसभा में तीन विधेयक लेकर आए गृह मंत्री, कहा- पीएम मोदी के पंच प्रणों में से एक को करेगा पूरा

Monsoon Session 2023 News Updates: 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज आाखिरी दिन है। ऐसे में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में एक साथ तीन विधेयक लेकर आए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ये तीनों विधेयक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच प्रणो में से एक को पूरा करने वाले है। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय संशोधन विधेयक, 2023 लोकसभा में पेश करेंगी।

 

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि आज मैं जो तीन विधेयक एक साथ लेकर आया हूं, वे सभी पीएम मोदी के पांच प्रणों में से एक को पूरा करने वाले हैं। इन तीन विधेयक में एक है इंडियन पीनल कोड, एक है क्रिमिनल प्रोसीजर कोड, तीसरा है इंडियन एविडेंस कोड। इंडियन पीनल कोड 1860 की जगह, अब भारतीय न्याय संहिता 2023 होगा। क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 प्रस्थापित होगी और इंडियन एविडेंट एक्ट, 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम प्रस्थापित होगा।

ये भी पढ़े:-  Amritsar: तरनतारन में सुरक्षाबलों की कामयाबी, एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

उन्‍होंने कहा कि इन तीनों कानूनों को रिप्लेस कर के इनकी जगह तीन नए कानून बनेंगे, इस नए कानूनों की भावना भारतीयों को अधिकार देने की होगी। इन कानूनों का उद्देश्य किसी को दंड देना नहीं होगा। इसका उद्देश्य होगा लोगों को न्याय देना। गृह मंत्री ने कहा कि 18 राज्यों, छह यूटी, भारत की सुप्रीम कोर्ट, 22 हाईकोर्ट, न्यायिक संस्थाओं, 142 सासंद और 270 विधायकों के अलावा जनता ने भी इन विधेयकों को लेकर सुझाव दिए हैं। चार साल तक इस पर काफी चर्चा हुई है। हमने इन कानूनों पर 158 बैठकें की हैं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *