LIC Share Updates: एलआईसी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत से ज्यादा तक उछल गए। वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 14 गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफे का आंकड़ा 683 करोड़ रुपये था। कहा जा रहा है कि जून तिमाही में शानदार नतीजे और संसद में पीएम मोदी ने एलआईसी को लेकर जो कहा, उसका असर आज शेयरों में देखने को मिल रहा है।
बता दें कि एलआईसी का शेयर आज 666 रुपये पर खुला और 679 का हाई लगाया। गुरुवार को एलआईसी का शेयर 641 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल, शेयर 662 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। देश की दिग्गज बीमा कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद शेयरों में यह तेजी आई है।
पीएम मोदी ने जाहीर की खुशी
दरसल, संसद में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कहा कि LIC डूब रहा है। गरीब का पैसा कहां जाएगा। लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों के लिए यह टिप्स है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उस पर दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा।इसके साथ ही उन्होंने पीएसयू बैंकों के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई थी।
LIC के शेयर पर एक्सपर्ट ने दिया नया टारगेट
वहीं, जियोजित फाइनेंशियल लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गौरांग शाह ने कहा कि हमने LIC आईपीओ को सब्सक्राइब करने की राय दी थी और अब भी भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों पर खरीदारी की राय को बरकरार रखते हैं। न्यू प्रीमियम कलेक्शन में वृद्धि होने से इंश्योरेंस कंपनियों की आय लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि “डेढ़ से 2 वर्ष की अवधि में एलआईसी के शेयरों में 727 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं।”