Digital economy ministers meeting: बेंगलूरू में चल रहे जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियों कॉंफ्रेंसिग के जरिए शामिल हुए। इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में 85 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं जो दुनिया में सबसे सस्ती डाटा लागत का आनंद ले रहे हैं। हमने शासन को और अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीक का लाभ उठाया है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट के लिए 45 फीसदी से अधिक वैश्विक रियल टाइम भुगतान भारत में होते हैं। कोविड पोर्टल ने भारत के टीकाकरण अभियान का समर्थन किया। हम ‘भाषिनी’ नाम का एक एआई-संचालित भाषा अनुवाद प्लेटफार्म बना रहे हैं। यह भारत में सभी विविध भाषाओं में डिजिटल समावेशन का समर्थन करेगा।