Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में 3359 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

TNUSRB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पुलिस विभाग में नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड स्टाफ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 3359 कांस्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो 17 सितंबर जारी रहेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। TNUSRB के इस भर्ती के तहत कुल 3359 खाली पदों को भरा जाएगा। जिसमें 2576 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 783 महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा
जो भी उम्‍मीद्वार TNUSRB के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 1 जुलाई, 2023 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर ₹250 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *