Phishing Attack: SC के वेबसाइट पर साइबर अटैक, निजी जानकारी को लेकर जारी की एडवाइजरी

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर साइबर अटैक की खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि उसकी रजिस्ट्री को उसकी वेबसाइट पर फिशिंग अटैक के बारे में अवगत कराया गया है। दरअसल कुछ लोगों ने शीर्ष न्‍यायालय की आधिकारिक वेबसाइट का नकल करते हुए फर्जी वेबसाइट बना ली है और होस्‍ट की गई है। अटैकर यूआरएल के माध्‍यम से व्‍यक्तिगत विवरण और निजी जानकारी मांग रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से लोगों को अलर्ट करते हुए कहा गया है कि उस यूआरएल पर क्लिक करने वालों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे किसी भी व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारी को साझा या प्रकट न करें, क्योंकि इससे अपराधियों को जानकारी चुराने में मदद मिलेगी।

रजिस्‍ट्री द्वारा एक बयान में कहा गया कि उसे एक फिशिंग हमले के बारे में बताया गया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट की नकल करते हुए एक फर्जी अकाउंट बनाया गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in है, जिसकी जगह cbins/scigv.com और cbins.scigv नाम की नकली वेबसाइट होस्ट की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *