Mukesh Ambani: एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरा ईमेल मिला है. यह धमकी भरा मेल उसी उसी अज्ञात शख्स की ओर से भेजी गई है, जिसने 27 अक्टूबर को दो ईमेल भेजकर मुकेश अंबानी से 200 करोड़ रुपये की मांग की थी.
400 करोड़ मांगी फिरौती की रकम
तीसरे ईमेल में शख्स ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर दी है, क्योंकि मुकेश अंबानी ने उसके पिछले दो ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है. वहीं, मुंबई पुलिस ने सोमवार को खतरे की गंभीरता को देखते हुए अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है.
जान से मारने की मिली धमकी
आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को सबसे पहले धमकी भरा ईमेल मिला था. इसमें धमकी देने वाले शख्स ने 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी. जिसके इन फिरौती की कीमतों को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपये और अब 400 करोड़ रूपये कर दिया गया है. इसके साथ ही ये रुपये न देने पर मुकेश अंबानी को गोली मारने की भी बात कही गई है.
ये भी पढ़े:-Liquor Scam Case: मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
पुलिस नहीं कर सकती गिरफ्तार
अज्ञात शख्स ने अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए तीसरे ईमेल में लिखा है, ‘आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, फिर भी हम आपको मार सकते हैं. इस बार यह कीमत 400 करोड़ रुपये है और पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार भी नहीं कर सकती.’
कई बार मिल चुकी है धमकियां
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को मारने की धमकी मिली हो. इससे पहले, भी बीते साल मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी मिली थी. तब मुंबई पुलिस ने कॉल करके धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. साथ ही आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.