PM Modi Tamil Nadu visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने (PM Modi) तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दिया है. आपको बता दें कि 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल भवन में सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों को सेवा देने की क्षमता है.
तमिल ने देश को दिया गुड गवर्नेंस का मॉडल
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मेरा प्रयास है कि देश के विकास और विरासत में तमिलनाडु से मिली सांस्कृतिक प्रेरणा का लगातार विस्तार हो. आपने देखा कि दिल्ली में संसद के नए भवन में पवित्र सेंगोल की स्थापना की गई है. ये गुड गवर्नेंस की उस मॉडल से प्रेरणा लेने का प्रयास है, जो तमिल परंपरा ने पूरे देश को दिया है.’
तिरुचिरापल्ली में करोड़ों की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं कामना करता हूं कि वर्ष 2024 सभी के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध हो. यह सौभाग्य की बात है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है. आज लगभग 20,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं तमिलनाडु की प्रगति को मजबूत करेंगी. मैं आपको इन परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.’
तमिलनाडु ज्ञान का प्राचीन खजाना है: PM Modi
पीएम मोदी ने इसके आगे कहा कि ‘तमिलनाडु भारत की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब है. तमिलनाडु के पास तमिल भाषा और ज्ञान का प्राचीन खजाना है. संत तिरुवल्लुवर से लेकर सुब्रमण्यम भारती तक अनेक संतों ने अद्भुत साहित्य की रचना की है. सीवी रमण से लेकर आज तक अनेकों अद्भुत साइंटिफिक और टेक्नोलॉजिकल ब्रेन इस मिट्टी ने पैदा किए हैं.’
इसे भी पढ़े:-Ram Mandir: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति का हुआ चयन, जानिए कौन है मूर्तिकार