UP IPS Transfer: कानपुर के कमिश्‍नर आरके स्‍वर्णकार हटाए गए, सात IPS अधिकारियों का हुआ तबादला   

UP IPS Transfer: योगी सरकार ने नए साल के पहले दिन पुलिस प्रशासन में बड़ा फेर बदल किया है. सोमवार की रात सात वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (UP IPS Transfer) कर दिया. इसके तहत कई दिग्‍गजों को साइडलाइन किया गया है. करीब चार माह पूर्व कानपुर का कमिश्नर बनने के बाद लगातार विवादों में रहने आरके स्वर्णकार को हटा दिया गया है. उनको सीतापुर में ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनाती दी गई है. वहीं, गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से आर के स्वर्णकार की शिकायतें मिल रही थीं. साथ ही कानपुर में लगातार हुई बड़ी घटनाओं के कारण पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे थे. मातहतों से कोऑर्डिनेशन की कमी की भी शिकायतें शासन तक पहुंची थीं, इसी वजह से स्वर्णकार को हटाया गया है.

UP IPS Transfer: किसे, कहां मिली तैनाती

इसी तरह उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात डीके ठाकुर को मेरठ जोन के एडीजी पद पर तैनाती दी गई. मेरठ के एडीजी जोन राजीव सभरवाल को मुरादाबाद में डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी में नवीन तैनाती दी गई. ऑर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में तैनात सुजीत पांडेय को एडीजी पीएसी बनाया गया है. एडीजी पीएसी केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन का एडीजी बनाया गया है. यूपी 112 में संवाद अधिकारियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद हटाकर प्रतीक्षारत किए गये एडीजी अशोक कुमार सिंह को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में तैनात किया गया.  

ये भी पढ़ें :- Mann Ki Baat: आत्‍मविश्‍वास से भरा है भारत का कोना-कोना… मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *