Aditya-L1: चांद पर सफलता हासिल करने के बाद भारत ने एक और इतिहास रच दिया है. सूर्य मिशन पर निकला इसरो का आदित्य एल-1 (Aditya-L1) ने अपनी मंजिल लैग्रेंज प्वाइंट-1 यानी एल1 पर पहुंच कर एक कीर्तिमान हासिल किया है. इसके साथ ही आदित्ययान अंतिम कक्षा में स्थापित हो गया. यहां आदित्य दो वर्षों तक सूर्य का स्टडी करेगा और महत्वपूर्ण आंकड़े इकट्ठा करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2 सितंबर को लॉन्च किया था.
Aditya-L1: पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर ट्वीट कर इसरो की सराहना की. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया. भारत की पहली सौर वेधशाला आदित्य-एल 1 अपने गंतव्य तक पहुंच गई. सबसे जटिल अंतरिक्ष मिशनों में से एक को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. यह असाधारण उपलब्धि सराहना योग्य है. हम मानवता के लाभ के लिए विज्ञान की नई सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे.’
ये भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: किसान इस दिन तक करा लें ई-केवाईसी, वरना अटक सकती है 16वीं किस्त