IND vs AFG: प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, पहला टी20 नहीं खेलेंगे विराट

IND vs AFG: गुरुवार से भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि T20 विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी टी20 सीरीज होगी. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान राहुल द्रविड़ कहा कि विराट कोहली मोहाली में होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से पहला टी20 नहीं खेलने का फैसला किया है. वह दूसरे और तीसरे टी20 खेलेंगे. द्रविड़ ने यह भी कहा कि इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती नजर आएगी.

IND vs AFG: 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी


बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद विराट कोहली और रोहित पहली बार किसी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए है. करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में दोनों की वापसी हुई है. ऐसे में जून में होने वाले टी20 विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा टी20 17 जनवरी को बेंगलुरु में होगा.

ये भी पढ़ें :-    Drishti 10 Starliner: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने लॉन्‍च किया ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ ड्रोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *