प्राण-प्रतिष्‍ठा के दिन रावण मंदिर में भी विराजेंगे भगवान राम, रावण जन्‍मस्‍थली में उत्‍साह का माहौल

Ram Mandir: अयोध्‍या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा करेंगे. देशभर में इसे लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है. पूरा देश राममय हो गया है. ऐसे में जब 22 जनवरी को अयोध्‍या राममंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्‍ठा होगी तो वहीं रावण का मंदिर भी जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठेगा. नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक रावण का मंदिर है. लोक कथाओं की मानें तो, बिसरख में रावण का जन्‍म हुआ था.  

Ram Mandir: रावण के मंदिर मे चल रही तैयारी

नोएडा के बिसरख में लंकापति रावण के मंदिर में भोलेनाथ, माता पार्वती और कुबेर की मूर्तियां स्‍थापित हैं. इस मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन इस मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. कार्यक्रमों का आयोजन 14 जनवरी से धार्मिक से ही शुरू हो जाएगा. कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा. इसमें अखंड रामायण, सुंदरकांड एवं अन्य अनुष्ठान किए जाएंगे. भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम संपन्न होने पर लोगों में मिठाई बांटा जाएगा.  

Ram Mandir: गांव में उत्‍साह का माहौल

महंत बताया कि आयोजन को लेकर गांव में उत्‍साह का माहौल है. यहां का हर कोई रावण की जन्म स्थली बिसरख में जन्म पाकर अपने आप को धन्य मानता है. उन्‍होंने कहा कि अगर रावण नहीं होता, तो राम नहीं होते.  प्रभु राम ने अवतार नहीं लिया होता तो किसी को भी रावण के बारे में पता नहीं चलता. दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं. महंत रामदास ने कहा कि रात में भी यह रावण मंदिर बंद नहीं होता है. यहां आने वाले भक्त शिव-शक्ति , कुबेर और यहां तक कि रावण की भी पूजा करते हैं.

Ram Mandir: एक ही मंदिर में विराजेंगे राम-रावण

बिसरख के इस प्राचीन रावण मंदिर में भगवान श्रीराम और रावण एक साथ विराजेंगे. महंत ने बताया कि इस मंदिर में भी 22 जनवरी को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर में प्रभु श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. महंत ने बताया कि रावण मंदिर में भगवान शिव की अष्टभुजी मूर्ति है. इसे लेकर मान्‍यता है कि इसी शिव की मूर्ति की रावण पूजा अर्चना किया करता था, लेकिन अब इस मंदिर में भगवान राम भी विराजेंगे.

ये भी पढ़ें :- Mann Ki Baat: आत्‍मविश्‍वास से भरा है भारत का कोना-कोना… मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *