28 january 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल अनुसार से 28 जनवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है. इस तिथि पर अश्लेषा और मघा नक्षत्र के साथ ही सोभन योग का संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, चलिए जानते है.
28 january 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज के दिन आप अपनी जिम्मेदारियों से घबराएं नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करेंगे. परिवार में लोगों को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो उस पर अमल अवश्य किया जाएगा. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की संभावना है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए काफी खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी से चल रही अनबन दूर होगी. किसी बात को लेकर आपकी चिता दूर होगी. आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखनी होगी. आपके किसी काम के पूरा न होने से आपको समस्या होगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को कुछ बड़े नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन फिर भी घबराएंगे नहीं, उनका डटकर सामना करें. लंबे समय आद किसी पुराने मित्र से मिलकर मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. विद्यार्थियों को परीक्षा में अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. परिवार में छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आपको बिजनेस संबंधी किसी डील को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी. परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. लंबे समय से रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते हैं. किसी आवश्यक काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालु लोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं. संतान की किसी फरमाइश को पूरा करने के लिए अच्छा खासा धन खर्च हो सकता है. आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही समस्या दूर होगी. किसी नए काम की शुरुआत करने से बचे, समस्या हो सकती है. जीवनसाथी की सेहत के प्रति सचेत रहें, कोई समस्या हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आप किसी नए रिसर्च में शामिल हो सकते हैं. बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. ननिहाल पक्ष से धन लाभ हो सकता है. संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी. अविवाहित जातकों के लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. नौकरी के साथ-साथ काई पार्टटाइम कार्य की योजना बना रहे लोगों को सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य पूरा होगा. परिवार में किसी परिजन को रिटायरमेंट मिलने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
आज के दिन आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी को धन उधार देने से परहेज करें. परिवार में लंबे समय से चल रही काई समस्या फिर से सिर उठा सकती है. आज आप मांसिक रूप से परेशान रहेंगे, जिससे किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा हो सकता है. एक साथ कई काम हाथ लगने से आप कंफ्यूज रह सकते है. वाहनों के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी. बढ़ते खर्चे आपको परेशान कर सकते है. आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आपको परिवार के लोगों को भरपूर साथ और सहयोग मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी से वाद विवाद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचें वरना, कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में लापरवाही बरतने से बचना होगा, वरना इसका प्रभाव आपका प्रमोशन पर पड़ सकता है. भाई बहनों से चल रहा कोई वाद-विवाद बढ़ सकता है. यदि आपने संपत्ति की खरीदने की योजना बनाई है तो उसकी हर पहलु से जांच कर लें.
इसे भी पढ़े:-Magh Month 2024 Chaturthi: कब है लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी और विनायक चतुर्थी? जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त