N. Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने रविवार को पनडुब्बी से लॉन्च की गई क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी की. साथ ही उन्होंने पनडुब्बी निर्माण की परियोजना का भी समीक्षा किया.
N. Korea ने लॉन्च किया पुल्हवासल-3-31
दक्षिण कोरिया की स्थानीय मीडिया के अनुसार, पनडुब्बी से लॉन्च होने के बाद क्रूज मिसाइल पुल्हवासल-3-31 ने पूर्वी सागर में 7,421 सेकंड और 7,442 सेकंड तक उड़ान भरी. इतना ही नहीं मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्यों पर सटीक निशाना भी साधा. फिलहाल इसके बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उन्होंने पूर्वी बंदरगाह शिनपो के पास रविवार की सुबह आठ बजे उत्तर कोरिया द्वारा कई क्रूज मिसाइलों के प्ररीक्षण का पता लगाया है.
N. Korea: पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल
बता दें कि पुल्हवासल-3-31 एक नई क्रूज मिसाइल है, जिसका बुधवार को उत्तर कोरिया ने पहली बार परीक्षण किया. उत्तर कोरिया ने इसके बारे में खुलासा किया कि यह मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल है.
N. Korea: किम जोंग-उन ने की चर्चा
वहीं, तानाशाह किम जोंग-उन ने कहा कि ‘नौसेना का परमाणु हाथियारीकरण एक जरूरी काम है और राज्य परमाणु रणनीतिक बल के निर्माण के लिए बेहद ही आवश्यक है.’ तानाशह किम जोंग-उन ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले पनडुब्बी और अन्य युद्धपोतों के निर्माण के मुद्दों पर भी चर्चा की.
इसे भी पढ़े:- Beating Retreat : विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ आज, भारतीय धुनों से गुजेगा समारोह, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद