Beating Retreat : विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ आज, भारतीय धुनों से गुजेगा समारोह, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद

Beating Retreat: आज रायसीना पहाड़ियों में स्थित ऐतिहासिक विजय चौक ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में 31 भारतीय धुनों का साझी बनेगा. इस समारोह के साथ ही 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का समापन होगा.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि थल सेना, नौसेना, वायुसेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड देश के प्रतिष्ठित दर्शकों के समक्ष 31 मनमोहक और थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाएंगे. बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी तथा आम जनता मौजूद रहेगी. 

Beating Retreat: शंखनाद के साथ होगी कार्यक्रम की शुरूआत

इस समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड ‘शंखनाद’ धुन के साथ होगी. इसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड के माध्यम से वीर भारत, संगम दूर-देशों का सरताज भारत, भागीरथी और अर्जुन जैसी मनमोहक धुनें पेश की जाएंगी. वहीं, सीएपीएफ बैंड भारत के जवान और विजय भारत का संगीत बजाएंगे. बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का समापन देश की लोकप्रिय धुन सारे जहां से अच्छा के साथ होगा.

‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन से होगा समापन

आपको बता दें कि सीएपीएफ बैंड भारत के जवान और विजय भारत का संगीत बजाएंगे. टाइगर हिल, रिजॉइस इन रायसीना और स्वदेशी वायुसेना के बैंड की तरफ से बजाई जाने वाली धुनों में शामिल हैं. इसके बाद नौसेना बैंड को आईएनएस विक्रांत, मिशन चंद्रयान, जय भारती और हम तैयार हैं समेत कई अन्य धुनें बजाई जाएगी. इसके बाद थल सेना का बैंड आएगा, जो फौलाद का जिगर, अग्निवीर, करगिल 1999 और ताकत वतन सहित अन्य संगीतमय प्रस्तुति पेश करेगा.

इसे भी पढ़े:- Weather: उत्‍तर भारत में कोहरे और शीतलहर का‍ प्रकोप, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *