Budget 2024: बजट से पहले सरकार ने दी सौगात, सस्ते होंगे सभी तरह के स्मार्टफोन

Budget 2024: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट 2024 (Budget 2024) पेश करेंगी. बजट को लेकर तमाम सेक्‍टर्स कुछ न कुछ उम्‍मीद लगाए हैं. वहीं, बजट पेश होने के ठीक एक दिन पहले मोबाइल युजर्स को केंद्र सरकार ने बड़ी खुबखबरी दी है. दरअसल सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो कि मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के उत्‍पादन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती की है. मोबाइल पार्ट्स पर अब इम्‍पोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे भारत की निर्यात संभावनाओं को बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है.

सरकार ने कहा कि सिम सॉकेट, मेटल पार्ट्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आईटम पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी अब 5 प्रतिशत कम लगेगा.

Budget 2024: मोबाइल फोन सस्ते होंगे

बजट से पहले सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है. भारत सरकार के इस फैसले से देश में अपने फोन का प्रोडक्शन कर रहीं कंपनियां काफी खुश होंगी, क्योंकि कच्चे माल के आयात में अब उन्हें कम टैक्स का भुगतान करना होगा. इसका असर मोबाइल फोन की कीमतों पर भी पड़ेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से मोबाइल फोन सस्ते होंगे.

आपकों बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है. रिसर्चर्स के अनुसार, सरकार के इस फैसले से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- AFCAT Admit Card 2024: IAF ने जारी किया एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *