ED Raid: दिल्ली सरकार के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार एक्शन में है. ऐसे में ही आज मंगलवार को ईडी की टीम ने जांच के तहत आम आदमी पार्टी के पांच बड़े नेताओं के यहां छापा मारा है. साथ ही ईडी की टीम ने 10 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के यहां छापेमारी हुई है. साथ ही शलभ कुमार जो जल बोर्ड के पूर्व मेंबर रहे हैं, उनके यहां भी रेड पड़ी. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी के सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
ED Raid: शराब घोटाला झूठ का पुलिंदा: आप नेता
वहीं, ईडी के एक्शन पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस वार्ता कर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला झूठ का पुलिंदा है. आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर पर ईडी की छापेमारी हमें डराने और चुप कराने के लिए की जा रही है.
इसे भी पढ़े:-WTC: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100+ विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय तेज गेंदबाज