23 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 23 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और सौभाग्य योगका संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.
23 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज आपको लेनदेन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पर पूरा फोकस बना रहेगा. संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना मिल सकती है. जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा. भावनात्मक मामले में आप बेहतर बनेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान बहुत ही तोल मोलकर बोले.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए काफी खुशनुमा रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोगों की कोई डील फाइनल हो सकती है. किसी काम में आप अपनी मनमर्जी ना चलाएं. पारिवारिक मामलों में कोई भी फैसला सोच समझ कर लें. घर नए मेहमान का आगमन हो सकता है. जीवनसाथी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है. जरूरी कामों में धैर्य बनाए रखें.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको आलस्य त्यागकर आगे बढ़ना बेहतर होगा. आपके मन में बंधुत्व की भावना बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में कुछ नए लोगों को शामिल कर सकते हैं, लेकिन अपने कामों में जिम्मेदारी दिखाएं, जरा सी भी लापरवाही आपको नुकसान दे सकती है. कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
आज आपके सुख समृद्धि बढ़ोतरी हो सकती है. आपको कारोबार में तेजी देखने को मिलेगी. आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी. घर किसी भव्य आयोजन के होने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई कसर नहीं छोड़नी है. आपको अपने किसी मित्र की चिंता सता सकती है.
सिंह राशि (Leo)
आज के दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आप कुछ नए संपर्कों से लाभ उठाएंगे. आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेंगे. आपको अपने निजी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा. आपके कला कौशल में सुधार आएगा. किसी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए उसके नीति-नियमों पर पूरा ध्यान दें.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. दान धर्म के कार्य में आपकी पूरी रुचि रहेगी. आपको अपने मामलों में सजगता से आगे बढ़ना बेहतर रहेगा. किसी बड़े निवेश को करने से पहले अच्छे से सोच विचार अवश्य करें. आपको कुछ ठगी और अजनबी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा.
तुला राशि (Libra)
आज आपको आय के एक से अधिक स्त्रोत मिलेंगे. विभिन्न योजनाओं में आप आगे बढ़ेंगे. व्यावसायिक गतिविधियां बेहतर रहेंगी. व्यापार में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न बना रहेगा. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. घर पर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज धन संबंधित मामलों में आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज आप अपने अनुभवों का लाभ उठाएंगे. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. आप अपने लक्ष्य को पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे. पद प्रतिष्ठा बढ़ने से मन प्रसन्न बना रहेगा. आपको अपने कामों को लेकर थोड़ी भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरे होंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. भाग्य के भरोसे किए गए किसी काम में आपको सफलता मिलेगी. दीर्घकालीन योजनाएं गति पकड़ेगी. आपको अपने जरूरी कामों को समय का ध्यान रखकर करना होगा. आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न बना रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
आज आपको कोई भी काम पूरी जिम्मेदारी से करना होगा. बड़ों की बातों को गौर से सुनना आपके लिए बेहतर होगा. आज किसी प्रकार का कोई निवेश करने से बचे. जरूरी कामों को कल के भरोसे ना छोड़ें, वरना उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है. कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है. आपको किसी परिजन की सलाह पर चलना अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज के दिन आपके जीवन में खुशहाली रहेगी. नौकरीपेशा लोग टीमवर्क के जरिए किसी काम को आसानी से पूरा कर पाएंगे. आप कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर सकते है. विभिन्न मोर्चा में आपकी सकारात्मकता रहेगी. आपको अपने शारीरिक कष्टों को नजरअंदाज करने से बचना होगा, वरना कोई बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में किसी के बहकावे में आने से बचें. आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में एक अच्छा मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे. लेनदेन संबंधी मामलो में आपको सावधान रहकर आगे बढ़ना होगा. आपके कुछ विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं.
इसे भी पढ़े:-Falgun Month 2024: फाल्गुन महीने में करें ये काम, किस्मत में लगेगा चार चांद