Indian Navy: गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर मंगलवार को राज्य के तटीय क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान में चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध नौका को रोककर उसके चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया. दरअसल, अधिकारियों को आशंका है यह लोग ईरान और पाकिस्तान से हो सकते हैं. चौकाने वाली बात तो ये है कि इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का करीब 3300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स बरामद किया गया है.
Indian Navy: करीब 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद
बता दें कि भारतीय नौसेना के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने करीब 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन) ले जा रहे एक संदिग्ध नौका को पकड़ा. जो अब तक का सबसे अधिक जब्त किया मादक पदार्थ है. वहीं, पकड़ी गई नौका और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थों को भी भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़े:-सपा को बदायूं में दोहरा झटका, राष्ट्रीय सचिव आबिद रजा ने पद से दिया इस्तीफा