PM Modi: पानी के भीतर देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का आज उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के पहले रेल परिवहन सुरंग का उद्घाटन करेंगे. कोलकाता की हुगली नदी के नीचे बनी यह सुरंग, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दो स्टेशनों को जोड़ेगी. बता दें कि पीएम मोदी आज कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाये जाने के साथ भारत में नदी के नीचे पहली सुरंग भी यातायात के लिए खुल जाएगी.
दरअसल, हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशन के बीच बनी इस सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किमी है. जिसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है. इसके साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का एक भाग है जो सेक्टर पांच से शुरू होकर वर्तमान में सियालदह में समाप्त होती है.
PM Modi: इस मेट्रो की खासियत
मेट्रो रेल के अनुसार, इस कॉरिडोर की पहचान 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि हावड़ा और कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दो सदियों पुराने ऐतिहासिक शहर हैं और यह सुरंग हुगली नदी के नीचे से इन दोनों शहरों को जोड़ेगी.
इसे भी पढ़े:-UP Cabinet: खत्म हुआ योगी कैबिनेट विस्तार का सस्पेंस, दारा सिंह समेत इन चार नेताओं को मिली जिम्मेदारी