EC: चयन समिति की बैठक आज, दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर लग सकती है मुहर

EC: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को अंतिम रूप देने के लिए चयन समिति की आज दोपहर बैठक होगी. बैठक की अध्‍यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले है. दोपहर को होने वाले इस बैठक के बाद चयन समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चुनाव आयोग (ईसीआई) में दो सदस्यों की नियुक्ति करेंगी.

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले बुधवार की शाम कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व वाली एक खोज समिति ने इसके लिए पांच उम्मीदवारों का एक पैनल तैयार करने के लिए बैठक की. बता दें कि कानून तीन सदस्यीय चयन समिति को ऐसे व्यक्ति को भी नियुक्त करने का अधिकार देता है, जिसका चयन खोज समिति ने न किया हो.

EC: आयोग में दो पद खाली

दरअसर, 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जिसके बाद अरुण गोयल ने भी चुनाव आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. अरुण गोयल के इस्तीफे की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की गई थी. तभी से आयोग में ये दो पद खाली हैं.

ऐसे में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली होने के बाद चुनाव आयोग के एकमात्र सदस्य मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार रह गए हैं. बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर नया कानून लागू होने से पहले चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की सिफारिश राष्ट्रपति द्वारा की जाती थी.

EC: पहली बार कब नियुक्त किए गए दो आयुक्त

हालांकि सबसे पहले दो अतिरिक्त आयुक्तों को 16 अक्टूबर, 1989 को नियुक्त किया गया था. मगर उनका कार्यकाल 1 जनवरी 1990 तक चला. इसके बाद में 1 अक्टूबर 1993 को दो अतिरिक्त चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए. बहु-सदस्यीय चुनाव आयोग की अवधारणा तभी से लागू है, जिसमें बहुमत से निर्णय लिया जाता है.

EC: चयन समिति में ये लोगों होंगे शामिल

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चयन समिति के अध्यक्ष हैं. इसमें एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी सदस्य हैं. बता दें कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एक ही दिन या अगले दिन हो सकती है. 

इसे भी पढ़े:- Cabinet: दिल्‍ली में बनेंगे दो और नए मेट्रो कॉरिडोर, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *