EC: नए चुनाव आयुक्‍त तय, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी  का दावा

EC Appointment:  चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 7 लोक कल्याण मार्ग में बैठक हुई. जिसमें दोनों चुनाव आयुक्‍तों के नामों पर सहमति बन गई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी हिस्सा लिया.

EC Appointment: इन लोगों के नामों पर लगी मुहर

वहीं, बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस समिति में सरकार के पास बहुमत है, जिसमें दो नामों पर मुहर लगी है. इन आयुक्‍तों में एक ज्ञानेश कुमार केरल से जबकि दूसरे सुखविंदर संधू (पंजाब) को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है.

दरअसर, 14 फरवरी को अनूप चंद्र पांडे चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. जिसके बाद अरुण गोयल ने भी चुनाव आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. अरुण गोयल के इस्तीफे की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की गई थी. तभी से आयोग में ये दो पद खाली हैं.

EC Appointment: इन पदों के लिए दे चुके सेवाएं

आपको बता दें कि पंजाब के सुखविंदर संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं. जबकि ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं इसके साथ ही गृह मंत्रालय में भी तैनात रह चुके हैं. दरअसल, ज्ञानेश कुमार धारा 370 पर फैसले के समय गृह मंत्रालय में तैनात थे. सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं. फिलहाल, आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों की घोषणा नहीं की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी के बाद ही इनकी नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़े:- सरकार ने फिर की डिजिटल स्ट्राइक, 18 OTT ऐप्स, 19 वेबसाइट समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लगा बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *